चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इस वीडयो में 1 युवक की कुछ दबंग बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। आरोपी लोगों ने पहले युवक के कपड़े उतारे, इसके बाद उसके हाथ-पांव बांधे गए।
इसके बाद आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी।
पिटाई के बाद भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो जेब से अवैध तमंचा निकालकर उसके प्राइवेट पार्ट्स में डाल दिया। साथ ही इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस मामले की संज्ञीनता जानकर पुलिस भी सिहर गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला…
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आने वाले रामकोट थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले युवक नरेश का आरोप है कि वह 2 जून को मिर्जापुर स्थित ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गया था। तभी यहां आदर्श, शिवम और आशीष समेत कई अन्य आ गए। इसके बाद इन लोगों ने युवक को बंधक बनाया। पहले उसे अर्धनग्न हालत में किया गया।
उसके कपड़े उतारने के बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद लात, घूंसों और चप्पलों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगो ने उसके कपड़े उतरवा लिया और उसके बाद उसकी पिटाई की। जिसमे उसे काफी गंभीर चोटे आईं. आरोपी यहीं तक नहीं रुके। आरोपियों ने अपने अवैध तमंचे को भी पीड़ित के प्राइवेट पार्ट्स में डाल दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद सिहर गई पुलिस
पीड़ित युवक ने पुलिस भी आरोप लगाते हुए बताया कि मामले की शिकायत पुलिस में की गई थी। लेकिन पुलिस ने इसको लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने इसको लेकर कहा कि युवक की शिकायत से पहले ही इस मामले को लेकर पुलिस सक्रिय है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।
बता दें कि अब भी इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हिल गया।