Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहले रेप फिर धर्म परिवर्तन और उसके बाद 5 महीने का गर्भ…इस औरत की आपबीती आपके रौंगटे खड़े कर देगी

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

वो 13 फरवरी 2024 का दिन था, जब मुस्लिम लॉ के मुताबिक मेरी शादी सैफुद्दीन से कराई गई। मेरा धर्म परिवर्तन तो पहले ही कराया जा चुका था। लेकिन, मन में एक तसल्ली थी कि अभी तक जो हुआ, सो हुआ… आगे की जिंदगी अब सुकून से गुजरेगी। कुछ और नहीं, तो कम से कम समाज में सिर उठाकर तो जी सकूंगी। लेकिन, नहीं मालूम था कि मुझे निकाह की बधाई दे रहे उन चेहरों के पीछे एक खतरनाक साजिश छिपी है। कुछ दिन बाद सैफुद्दीन मुझे मुंबई के एक हॉस्पिटल में लेकर गया और फिर…।’

ये आपबीती है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक महिला की। एक ऐसी आपबीती, जिसे सुनकर शायद आपका कलेजा भी कांप जाए। इस महिला ने लखनऊ पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके मुताबिक, सैफुद्दीन से उसकी मुलाकात बहरीन में हुई। पीड़ित महिला वहां एक कंपनी में नौकरी करती थी। काम के दौरान ही दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये नजदीकी बढ़ती चली गई। इसी बीच एक दिन मौका पाकर सैफुद्दीन ने बहरीन में ही महिला के साथ बलात्कार किया।

शादी का लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन

पीड़ित महिला ने सैफुद्दीन के खिलाफ बहरीन में शिकायत दर्ज करा दी। मामले की जांच चल ही रही थी, तभी पीड़िता गर्भवती हो गई। उसके गर्भ को जब पांच महीने हो गए तो एक दिन सैफुद्दीन और उसके परिवार के लोग पीड़िता के पास आए। उन्होंने कहा कि सैफुद्दीन उसके शादी कर लेगा और उसके बच्चे को भी अपनाएगा, लेकिन पहले उसे अपनी शिकायत वापस लेनी होगी। पीड़िता उनकी बातों में आ गई और अपनी शिकायत वापस ले ली। शादी से पहले सैफुद्दीन ने पीड़िता को मुस्लिम धर्म अपनाने पर भी मजबूर किया, जिसके बाद उसने धर्म परिवर्तन कर लिया।

धोखे से कराया 5 महीने के भ्रूण का गर्भपात

इसके बाद सैफुद्दीन उसे लेकर भारत आ गया। 13 फरवरी 2024 को उसने पीड़िता के साथ निकाह कर लिया। वक्त बीतने लगा और पीड़ित महिला सैफुद्दीन पर भरोसा करने लगी। एक दिन सैफुद्दीन ने पीड़िता से कहा कि कुछ मेडिकल टेस्ट होने हैं, जिसके लिए उसे मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती होना होगा। पीड़िता भर्ती हुई और सैफुद्दीन ने धोखे से उसके पांच महीने के भ्रूण का गर्भपात करा दिया। इसके बाद सैफुद्दीन उसे लेकर कर्नाटक के बीदर में अपने घर आ गया।

सैफुद्दीन की मंगेतर ने भी किया प्रताड़ित

पीड़िता ने बताया कि यहां उसे हर दिन परेशान किया जाने लगा। सैफुद्दीन की मंगेतर मोनिका, उसके बड़े भाई और परिवार के बाकी लोग पीड़ित महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद महिला ने लखनऊ पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई और सैफुद्दीन के ऊपर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन सैफुद्दीन फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़