google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पंजाबलुधियाना

चुनावों की आड़ में हलवाइयों, होटल, रेस्टोरेंटो पर सेहत विभाग मेहरबान

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

विकास कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना : चुनावों के शोर मे हलवाइयों, होटल, रेस्टोरेंट वालों पर स्वास्थ्य विभाग का फूड विंग काफी मेहरबान दिखाई दे रहा है, जिसके चलते चुनावों की आड़ लेते हुए ना तो हलवाइयों की सैंपलिंग की जा रही है और ना ही होटल तथा रेस्टोरेंटो वालों के यहां फूड सैंपल लिए जा रहे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को दूध तथा दूध से बने हुए उत्पादों की निरंतर सैंपलिंग करने को कई बार कहा जा चुका है परंतु निर्देशों के अनुरूप फूड सैंपल नहीं लिए जा रहे। 

इसके अलावा रेस्टोरेंट तथा होटलों से भी काफी समय से फूड सैंपल नहीं लिए गए। पूछने पर कहा जाता है कि चुनावों का दौर चल रहा है जबकि दूसरी ओर लोगों का कहना है कि फूड सैंपल का काम निरंतर चलना चाहिए जो किसी शिकायत के आधार पर नहीं बल्कि रूटीन के हिसाब से हो और हर महीने यह काम निरंतर चलना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि बाजार में कौन सी खाद्य वस्तुएं मिलावटी हैं और कौन सही सामान बेच रहा है।  

आप को यह भी पसंद आ सकता है  नगर पंचायत में भाजपा की जीत से ही सलेमपुर का सर्वांगीण विकास सम्भव है - रविन्दर कुशवाहा

शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि मिलावट खोरी की संभावना त्योहारों के दिनों में बढ़ जाती है इसलिए तब सैंपलिंग करना आवश्यक हो जाता है, परंतु मिलावटखोरों को पकड़ने के लिए हर महीने अब सैंपलिंग की जाएगी परंतु व्यावहारिक रूप से यह दौर अभी शुरू नहीं हुआ है, क्योंकि होटल और रेस्टोरेंट अभी भी फूड सैंपलिंग से अछूते चले आ रहे हैं।

10 क्विंटल मिलावटी घी के गायब होने की जांच कछुए की चाल की तर्ज पर

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा 10 क्विंटल जप्त किया गया मिलावटी देसी घी के गायब होने की जांच अभी भी कछुए की चाल चल रही है और दोषी अभी भी कानून के शिकंजे से परे बताए जा रहे हैं। इससे लोगों में यह चर्चा आम हो गई है कि मामले को लटकाने की आड़ में आरोपियों को बचाने का काम किया जा रहा है। अगर ऐसा ना हो तो 10 क्विंटल देसी घी की तरह 27 क्विंटल जब्त किया गया मिलावटी देसी घी भी लापता बताया जाता है और जिस जगह पर ऐसे सील किया गया था उसके गायब होने के 1 वर्ष से अधिक समय के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने 27 क्विंटल मिलावटी देसी घी के स्टॉक की फिजिकल वेरिफिकेशन भी नहीं कराई है। 

आप को यह भी पसंद आ सकता है  जिले को जमीन से जुड़े हुए अधिकारी के रुप में नए उपायुक्त 'रमेश घोलप' का स्वागत

गौरतलब है कि ना तो स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में तेजी लाने में कोई दिलचस्पी दिखा रहा है और ना ही 27 क्विंटल मिलावटी देसी घी के गायब होने की चर्चाओं के बावजूद मामले में कुछ करने का इच्छुक दिखाई दे रहा है।

108 पाठकों ने अब तक पढा
Author:

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

Back to top button
Close
Close