दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लोकसभा चुनावों में मतदान की प्रक्रिया अब अपने तीसरे चरण में पहुंच चुकी है। तीसरे फेज की वोटिंग शुरू भी हो गई है। इस चरण में 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहें। इसके साथ ही, शाम तक और 1,351 उम्मीदावारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। पहले 7 मई को 94 सीटों के लिए मतदान होने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख आगे बढ़ाकर 25 मई कर दी है।
इन 93 सीटों में कुछ हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं जहां विभिन्न दलों के दिग्गज ताल ठोक रहे हैं। इनमें एक गुजरात की गांधीनगर सीट है जहां से गृह मंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं विदिशा और गुना में भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं। विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रत्याशी हैं।
यूपी की 10 लोकसभा सीटों में मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद पर खास नजर रहेगी क्योंकि यहां से समाजवादी पार्टी के सैफई परिवार के तीन सदस्य मैदान में हैं। 7 बजते ही यूपी की 10 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया। तीसरे चरण में कुल 1,89, 14,788 (1 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788) मतदाता हैं, जिसमें 1,01,44,345 (एक करोड़ एक लाख 44 हजार 345) पुरुष मतदाता और 87,69,696 (87 लाख 69 हजार 696) महिला मतदाता एवं 747 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता आगरा (सु.) (20 लाख 72 हजार 685) तथा सबसे कम मतदाता एटा (17 लाख 524) लोकसभा सीट पर हैं।
इन 10 सीटों पर हैं आठ महिला उम्मीदवार
यूपी में 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इनमें कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें आठ महिला प्रत्याशी हैं। दस सीटों में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली में और सबसे कम सात प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर हैं।
सपा नेता रामगोपाल यादव कब डालेंगे वोट, खुद बताया
सैफई, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, मैं अपने पूरे परिवार के साथ सैफई प्राइमरी स्कूल में वोट डालूंगा। सात से सवा सात के बीच वोट डालूंगा। बेटा अक्षय और बहू भी वोट डालेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, अर्द्धसैनिक बल तैनात
यूपी में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है। इमरजेंसी की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है।