सुरेंद्र मिन्हास की रिपोर्ट
चान्दपुर : जिला के प्रमुख तीर्थ स्थल मार्कंड में 12 से 14 अप्रैल तक मनाये जाने वाले वैशाखी मेले की तैयारियों को प्रशासन अन्तिम रुप दे चुका है ।
गत दिन खण्ड विकास अधिकारी सदर बिलासपुर सुशील कुमार की अध्यक्षता में मन्दिर परिसर में बैठक कर मेले में पुर्ण स्वच्छता को बनाये रखने के लिये सफाई व्यवस्था कमेटी का गठन किया गया ।
कमेटी का अध्यक्ष खण्ड विकास अधिकारी सदर,नोडल अधिकारी के रुप में समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी सदर जसबीर सिंह,सदस्य सचिव के लिये माकड़ी मार्कंड के पंचायत सचिव और सदस्यों में मन्दिर पुजारी, प्रधान, उप प्रधानमाकड़ी मार्कंड, विनोद कुमार पंचायत समिति सदस्य मार्कंड, एस बी एम समन्वयक सदर, रमा देवी पंचायत सदस्य स्थानीय,निशा देवी पंचायत सदस्य स्थानीय,कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कौशल और लखू राम,पंचायत सचिव पंचायत जुखाला और पन्जैल खुर्द,राजेश कुमार तकनिकी सहायक स्थानीय पंचायत,राजेश कुमार ग्राम रोजगार सेवक स्थानीय पंचायत, सुरेश कुमार तकनिकी सहायक स्थानीय पंचायत,रीना देवी प्रधान महिला मंडल माकडी मार्कंड और पंचायत सचिव पंचायत मलोखर को शामिल किया गया।
कमेटी गठन के पश्चात सभी ने मेला स्थल में कूड़ा निष्पादन की सम्पूर्ण व्यवस्था का निरिक्षण किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."