चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद इस बात पर संशय जताया जा रहा है कि कहीं पुलिस बांदा में ही तो मुख्तार को नहीं दफना देगी। क्योंकि यूपी के गाजीपुर समेत 5 से अधिक जिलों में हाईअलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद आधी रात को बैठक करके आलाअधिकारियों को मुस्तैद किया। सभी सुरक्षाबल इस बात को लेकर मुस्तैद हैं कि किसी भी हाल में प्रदेश में माहौल न खराब हो। क्योंकि कुछ ही दिन बाद प्रदेश में चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में मुख्तार के शव को कहां दफनाया जाएगा?
कहां दफनाया जाएगा माफिया मुख्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 29 मार्च यानी शुक्रवार की दोपहर 2 बजे बांदा में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को परिवार को सौंपा जाएगा। इसके बाद उसे उसके पैतृक निवास गाजीपुर लाया जाएगा। यहीं पर उसी कब्रिस्तान में उसकी कब्र खोदी जाएगी जहां उसके कई पुस्तों की कब्रे हैं।
छोटा बेटा पढ़ेगा मौत का फातिहा
मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में है। इसलिए छोटा बेटा उमर अंसारी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहेगा। मुख्तार की बीवी भी फरार है। इसलिए उसके आने के आसार भी नहीं हैं।
मुख्तार अंसारी के रिश्ते में चाचा लगने वाले पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी जनाजे में शामिल हो सकते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."