दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से नेताओं का पाला बदलना और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करना जारी है। सोमवार को लालगंज सीट से बसपा सांसद संगीता आजाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्हें लालगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
कई नेता बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के लिए लखनऊ से दिल्ली तक एक किए हुए हैं। उधर, यूपी की हॉट सीट बन चुकी कैसरगंज सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीजेपी किसे टिकट देगी ये सवाल राजनीतिक गलियारों में चल रहा है।
विधायक प्रेम नारायण पांडेय का नाम भी चर्चा में
बीजेपी ने अभी तक गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं है। जिसके चलते मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट कटने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी कैसरगंज सीट पर कैंडिडेट घोषित करने के लिए मंथन कर रही है।
कुछ मौजूदा सांसद को टिकट दिए जाने के पक्ष में हैं तो कई लोग उम्मीदवार बदले जाने के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की मुलाकात भी सियासी पारा बढ़ा रहा है। इसी बीच तरबगंज सीट से बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने सीएम योगी से मुलाकात की है।
तरबगंज विधानसभा सीट कैसरगंज सीट में आती है। कैसरगंज सीट के लिए विधायक प्रेम नारायण पांडेय का नाम भी तेजी से चल रहा है।
दिल्ली अभी दूर- बीजेपी विधायक
सूत्रों की मानें तो तरबगंज सीट से बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडेय को दिल्ली बुलाया गया था। शनिवार को दिल्ली में विधायक ने बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की थी।
दिल्ली से लौटने के बाद प्रेम नारायण पांडेय ने दतिया में दर्शन किए और फिर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उधर, बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं।
हालांकि, बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने दिल्ली जाने की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि न ही मैं दिल्ली गया हूं और न किसी बीजेपी नेता से मुलाकात हुई है। बीजेपी विधायक ने कहा कि दिल्ली अभी दूर है।
पार्टी जिसको टिकट देगी जिताया जाएगा- प्रेम नारायण
सीएम योगी से मुलाकात करने को लेकर बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया है। उनका समय-समय पर आशीर्वाद लेते रहते हैं। कोई राजनीतिक विषय नहीं था। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जिसको टिकट देगी, उसको जिताएंगे।
अब पार्टी किसको टिकट देगी ये निर्णय चुनाव समिति को करना है। बीजेपी विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी जिसका भी नाम फाइनल करेगी वो चुनाव लड़ेगा। टिकट के लिए कल तक इंतजार कर लीजिए, हो सकता है आज कल तक सब फाइनल हो जाए।