Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यूपी में बड़ा खेल ; बसपा सांसद आई “कमल” के साथ

45 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को एक बड़ा झटका लगा है। बसपा सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बसपा सासंद संगीता आजाद ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जाकर बीजेपी की सदस्यती ली। इसके साथ ही उनके पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। 

आपको बता दें की संगीता आजाद लोकसभा लालगंज की सांसद हैं। आज बसपा का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।

बता दें कि RSS की मीटिंग में भी पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन और सांसद संगीता आजाद शामिल भी हो चुके हैं। तभी से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि बसपा के प्रति अरीमर्दन आजाद का मोह भंग हो गया है। पिछले कुछ महीनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि बसपा से सांसद संगीता आजाद भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं।

पहली बार में जीती गईं थीं संगीता आजाद

बताते चलें कि आजाद अरिमर्दन के पिता और सांसद संगीता आजाद के ससुर गांधी आजाद बसपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं। उन्होंने कांशीराम के साथ मिलकर बसपा की स्थापना की और गांधी आजाद राज्यसभा के सांसद भी रहे। गांधी आजाद के निधन के बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में संगीता आजाद पहली बार राजनीती के सफर पर निकलीं। सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी बनाई गईं। 

लालगंज सीट पर संगीता आजाद पहली महिला प्रत्याशी है जो अपने पहले चुनाव में ही जीत के सेहरा सिर पर बांध चुकी हैं। कम समय में क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता बढ़ा ली।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़