Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गढ्ढों में तब्दील सडक को बनवा दो सरकार….ग्राम प्रधान लगा रहे हैं गुहार

27 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन हर घर नल योजना में प्रोजेक्ट हेड जितेन्द्र कुमार तिवारी व अपर जिलाधिकारी जल जीवन मिशन/नमामि गंगे की मनमानी ख़ूब देखने को मिल रही है जिसके कारण ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए रास्तों को आज़ तक नहीं बनवाया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को कीचड़ युक्त रास्तों से निकलना पड़ रहा है वहीं नन्हे मुन्ने नौनिहालों को इसी कीचड़ युक्त रास्तों से निकलकर विद्यालय जाना पड़ रहा है l

चित्रकूट ज़िले के कर्वी तहसील व राजापुर तहसील अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण कार्य व पाइप लाइन बिछाने आदि का कार्य लार्सन एंड टर्बो कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है जिसके प्रोजेक्ट हेड जितेन्द्र कुमार तिवारी हैं l

ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने के बाद रोड रेस्टोरेंट का कार्य भी किया जाना है लेकिन ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य तो कर दिया गया लेकिन खोदे गए रास्तों को बनवाया नहीं गया है जिसके कारण ग्रामीणों को कीचड़ युक्त रास्तों से निकलकर जाना पड़ता है जिसमें भारी दिक्कतें आ रही हैं l

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायतों में मजदूरों से खुदाई का कार्य न कराकर जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई है जिसके कारण जेसीबी मशीन ने पूरे रास्ते को चौपट कर दिया है वहीं पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने के बाद भी ठेकेदारों द्वारा रोड़ रेस्टोरेंट का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है जिसके कारण गांवों में ऐसी स्थिति बनी हुई है l

वहीं ग्राम प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों में खोदी गई सड़कों की सूची भी भेज दी है इसके बावजूद अभी तक रोड़ रेस्टोरेंट का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है जिसके कारण गांवों में रास्तों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। 

सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से रास्तों का निर्माण कार्य कराया गया था जिसको पाइप लाइन बिछाने के नाम पर नष्ट कर दिया गया लेकिन जल जीवन मिशन हर घर नल योजना की कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टर्बो कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड जितेन्द्र कुमार तिवारी व अपर जिलाधिकारी जल जीवन मिशन/नमामि गंगे की मनमानी के चलते अभी तक रोड़ रेस्टोरेंट का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। 

अब देखना यह है कि जिला प्रशासन उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए गांवों में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोदे गए रास्तों के रोड़ रेस्टोरेंट के कार्य को पूर्ण कराने का काम करेगा या फिर प्रोजेक्ट हेड व अपर जिलाधिकारी की मनमानी के चलते ग्रामीणों को ऐसे ही कीचड़ युक्त रास्तों से निकलना पड़ेगा यह एक बड़ा सवाल है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़