हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रायपुर: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं, राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं। इन दोनों का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
विधान मिश्रा और प्रमोद शर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के दोनों पूर्व विधायक गुरुवार शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।
कौन है प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले 26 अक्टूबर को पूर्व विधायक जेसीसीजे यानी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से इस्तीफा दिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। जेसीसीजे से पहले प्रमोद शर्मा कांग्रेस पार्टी में ही थे, लेकिन बाद में वह अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में शामिल हो गए थे।
2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई, इसके बाद एक बार फिर प्रमोद शर्मा के पार्टी छोड़ने की चर्चा तेज हो गई थी। जिसके बाद शर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
2018 में जेसीसीजे से टिकट मिलने के बाद चुनाव जीते प्रमोद शर्मा का पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी से अनबन की खबरें थी। वहीं पूर्व विधायक विधान मिश्रा जोगी की कैबिनेट में उद्योग मंत्री रह चुके हैं।
विधान मिश्रा भी कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने जेसीसीजे को अलविदा कह दिया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."