जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ के सरफराज खान ने गुरुवार (15 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। टॉम हर्टली की गेंद पर पहले एक शानदार 6 मरा। उसके बाद एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 62 रन बनाकर वह रन आउट हो गए।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले सरफराज खान (Sarfaraz khan) को टेस्ट कैप सौंपी गई। सरफराज को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और देश के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप दी। इसी के साथ सरफराज भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 311वें खिलाड़ी बने। वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
मैदान पर मौजूद थे पिता
सरफराज खान को डेब्यू कैप मिला तो उनके पिता नौशाद भी मैदान पर मौजूद थे। नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूमा और बेटे को गले लगाकर काफी भावुक हो गए थे।
इसके बाद सरफराज की पत्नी रोमाना जहूर भी मैदान पर रोईं। सरफराज ने मैदान पर पत्नी को गले लगाया और उनके आंसू भी पोंछे। कपल की गले मिलते वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि नौशाद खान ही सरफराज के कोच हैं। सरफराज ने उनकी ही कोचिंग में क्रिकेट सीखा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."