Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आनंदपाल गैंग के आदमी हो तुझे जिंदा नहीं छोडेंगे… ऐसी धमकी दी जा रही है यहाँ कारोबारियों को

19 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। चोरी, लूट और हत्याओं की घटनाओं के साथ पूंजीपतियों से फिरौती वसूलने की वारदातें आए दिन सामने आ रही है। पिछले कुछ महीनों में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी रोहित गोदारा के नाम से बड़े कारोबारियों से करोड़ों रुपए मांगे जाने के कई प्रकरण सामने आए। रुपए नहीं देने पर कुछ कारोबारियों पर हमले भी हुए। हालांकि पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन जान से मारने की धमकियां देने का सिलसिला रुका नहीं है। अब गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह के गुर्गों ने एक बिजनसमैन को जान से मारने की धमकी दी है।

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के गुर्गे के नाम से मिली धमकी

जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में चरण नदी के पास रहने वाले 53 वर्षीय व्यापारी को पिछले तीन महीनों से कुछ गुंडे परेशान कर रहे हैं। ये गुंडे कभी घर आकर धमकी देकर जाते हैं तो कभी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग जाते हैं। पिछले दिनों उन बदमाशों ने व्यापारी के घर के बाहर आकर धमकी दी। कहा कि घर में क्यों छिपा है, बाहर निकल। बदमाशों ने कहा कि वे आनंदपाल सिंह गैंग के आदमी हैं और उसको जिंदा नहीं छोड़ेंगे। बार बार की धमकियों के बाद व्यापारी घबरा गया और मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। हेड कांस्टेबल हेमसिंह मामले की जांच कर रहे हैं । 

पढ़ें तीन महीनों में कैसे-कैसे डराया व्यापारी को

पीड़ित व्यापारी के मुताबिक पहली 19 नवंबर 2023 को जितेंद्र नाम का बदमाश घर पर आया। गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देकर चला गया। धमकी से पीड़ित काफी घबरा गया। 8 दिसंबर 2023 को व्यापारी की शादी थी। इस शादी समारोह में 4-5 बदमाश पहुंच गए। वहां लोगों की भीड़ और सुरक्षाकर्मियों को देखकर वापस चले गए। 27 दिसंबर 2023 को व्यापारी की एस क्रॉस गाड़ी में बुरी तरह से तोड़फोड़ की और फरार हो गए। 1 जनवरी 2024 को मारुति ग्रैंड विटारा गाड़ी में तोड़फोड़ की और गाली गलौच करने के साथ जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

निजी सुरक्षाकर्मी रखे तो उन पर भी हुआ हमला

पीड़ित व्यापारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों द्वारा बार बार धमकियां दिए जाने से वे काफी घबरा गए। सुरक्षा के लिए उन्होंने निजी सुरक्षा गार्ड रख लिए। 1 जनवरी की रात को व्यापारी के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके गए और गाड़ी में तोड़फोड़ की। धमकी दे रहे थे कि घर में क्या छिपा है, बाहर निकल। व्यापारी ने कहा कि बदमाशों ने उसे यह कहते हुए धमकी दी की वे आनंदपाल गैंग के आदमी है जो उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

एनकाउंटर में मारा गया था आनंदपाल सिंह

जिन आनंदपाल सिंह की गैंग के आदमी होने की धमकियां दी जा रही थी। उस आनंदपाल सिंह का राजस्थान पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। जून 2017 में पुलिस ने चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में छिपे आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर कर दिया। आनंदपाल सिंह कुख्यात गैंगस्टर था जो पुलिस ने लिए दस साल तक सिरदर्द बना रहा। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और मारपीट के कई संगीन प्रकरण दर्ज थे। वर्ष 2012 में वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया था। कुछ महीने जेल में रहने के बाद पेशी के दौरान पुलिस पर हमला करके फरार हो गया था। लंबे समय तक फरार रहा। आखिर वर्ष 2017 में वह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़