आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी को चार राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों से “सबक सीखने” की सलाह दी। चौधरी ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “कांग्रेस को (विधानसभा) चुनावों से सबक सीखना चाहिए, जिसमें नतीजे बहुत अच्छे नहीं आये ।इन नतीजों से सीखने का मौका है।” चौधरी ने कहा, “हम सभी को एक साथ बैठकर तय करना है, जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर काम हो । अगर हम समन्वय के साथ मिलकर काम करेंगे तो हम जीत हासिल कर पाएंगे।”
हाल के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा से हार गयी और मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में विफल रही। हालांकि पार्टी ने तेलंगाना में जीत हासिल कर ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी रालोद, विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, जिसका उदाहरण झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने शास्त्री चौक पर कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया। इसके के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के जहां से 20 करोड़ से अधिक रुपए मिले हैं। जिसको आयकर विभाग ने देश में आयकर की सबसे बड़ी जबती बताया है जो की बहुत ही निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त जनता की गाढी कमाई को भ्रष्टाचारियों द्वारा डंप करके इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का पर्दा उठ गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है। इनकी पार्टी के नेताओं द्वारा जनता की पैसों को लूट कर अपना विकास किया जा रहा है जिससे देश पीछे हो गया था लेकिन जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तबसे भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगी है तथा देश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने आप को जनता की हितैषी बता रही है लेकिन पीछे का मकसद कुछ और ही है। इस बड़े खुलासे पर कांग्रेस के नेता पूरी तरह से चुप्पी साध गए हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा। जिससे देश का पैसा लूटने वाले लोगों का नाम जनता के बीच उजागर हो सके।भाजपा की केंद्र में मोदी तथा प्रदेश में योगी सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है। गुंडा, माफिया देश तथा प्रदेश छोड़कर छोड़ कर बाहर चले गए हैं या तो आत्म समर्पण कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचारियों की कोई जगह नहीं है और उनके विरुद्ध कारर्वाई करके जो जनता की गाढ़ी कमाई को लूट गया है उसको वापस लाया जाएगा।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."