अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज। यातायात जागरूकता माह नवम्बर 21-11-23 दिन मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट प्रयागराज में लगभग 500 बालक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।
यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर चलने के नियम, सड़क चिन्हों के बारे में आदेशात्मक, संकेतात्मक, सूचनात्मक, सड़क सुरक्षा के स्वर्णिम समाधान, गुड़ सेमीरीटन, गोल्डेन आवर के बारे प्रशिक्षण तथा जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा यात्रा करते समय मानक एवं निर्धारित गति के अनुसार ही वाहन चलाएं। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनें साथ में सुरक्षा लॉक अवश्य लगायें। चार पहिया वाहन चलाते समय हर व्यक्ति सीट बेल्ट बांधकर ही यात्रा करें।
उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने परिवार के सदस्यों से सुरक्षा के साथ वाहन चलाने की बात जरूर करें। उसके साथ फायरब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन ऑफिसर डॉक्टर राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा अग्निशमन के मॉकड्रिल कराई गई।
यह कार्यशाला स्कूल की प्रधानचार्या श्रीमती सुचित्रा, व शिक्षक के देखरेख में हुवा, कार्यक्रम सिविल डिफेंस डिविजनल ऑफिसर रौनक गुप्ता द्वारा बच्चों को तनावमुक्त रहकर पढ़ाई करने व भविष्य में अपने मातापिता के सपनों को साकार करने के लिए बताया गया, इस दौरान नितीश शुक्ल,संदीप बहेरी,नितीश शुक्ला ,ओपी पुष्पाकर,अनिल रॉय उपस्थित रहे।
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं