Explore

Search

November 2, 2024 5:53 am

क्या खास क्या आम यहाँ तो सबके सर पर सजी थी आस्था की टोकरी, छठ पर्व का अजीब उत्साह देखा गया

1 Views

विनीत मिश्रा की रिपोर्ट

देवरिया ।  सलेमपुर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ और रविवार की शाम डूबते सूर्य और सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने के लिए रात को 2:00 बजे से ही ब्रती महिलाओं की भीड़ छठ घाट पर उमड़ पड़ी।

क्या सामान्य क्या खास सभी लोग माथे पर लिए पूजा के पकवानों एवं फल से भरे हुए बांस की टोकरी को लेकर छठ घाट की ओर चल दिए।

छठ मैया की पूजा अर्चना के लिए लार में
हरौना सलेमपुर के नादावर घाट पिंडी कुंडौली भागलपुर ग्रामीण अंचल के पोखरा पर बने घाटों पर जन सैलाब उमड़ा हुआ था।  घाटों पर छठ मैया के गीतों के कैसेट से भक्ति का माहौल रहा। लोग झूमते भी नजर आए। 

ब्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर ब्रत तोड़ा। इस दौरान सभी छठ घाटों पर मेला लगा रहा। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। कहीं कोई डिस्को भांगड़ा तो कहीं कोई डीजे तो कहीं कोई नृत्य तो कहीं कोई आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहा था। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."