Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डा.भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

47 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। युवा एवं बाल विकास समिति के अन्तर्गत भारतीय बौद्ध महासभा उ.प्र.( पंजी) के तत्वावधान में डा.भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 19नवम्बर दिन रविवार को समय 11.00बजे से 12.30 तक जनपद चित्रकूट में पांच केन्द्रों में 1- राजकीय अभिनव इन्टर कालेज सरधुवा,2-गंगा प्रसाद जनसेवा इन्टर कॉलेज कर्वी 3-पालेश्वर नाथ इन्टर कालेज पहाड़ी, 4-उच्च प्राथमिक विद्यालय पंडरी, 5-उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतकूप चित्रकूट, सम्पन्न हुई , केन्द्र व्यवस्थापक अजय कुमार त्यागी राजकीय अभिनव इन्टर कालेज सरधुवा में, रामबाबू वर्मा, गंगा प्रसाद जनसेवा इन्टर कालेज कर्वी आलोक कुमार बौद्ध, पालेश्वर नाथ इन्टर कालेज पहाड़ी में, सन्तोष कुमार सिंह पटेल उच्च प्राथमिक पंडरी, मुन्नी लाल शाक्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतकूप में सम्पन्न कराया ।

जनपद में जूनियर वर्ग में 275तथा सीनियर वर्ग में 149 कुल 424 छात्र छात्राएं प्रतियोगिता परीक्षा में फार्म भरे थे, जिसमें में 376 छात्र परीक्षा में शामिल हुए तथा 48छात्र अनुपस्थित रहे, ‌ पेपर बण्डल खोलने हेतु मुख्य अतिथि के रुप इंजीनियर गिरीश माहौर तथा पर्यवेक्षक ज्ञानचंद बौद्ध अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा पंजी शाखा चित्रकूट, कक्ष निरीक्षक बालगोबिन्द, रुबी गौतम,रामकरण, जाहर सिंह, विनोद कुमार, कपिल गौतम, कुट्टू राम ,दयाशंकर, संजय कुमार, इं . रविन्द्र कुमार सिंह, आनन्द कुमार, आलोक कुमार वर्मा ,राम-लखन,बाबूराम सिंह, आदि लोगों ने परीक्षा सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।

प्रदेश में सीनियर वर्ग में प्रथम 10000,द्वितीय 9000एवं तृतीय 8000,पाने वाले छात्रों को तथा 10छात्रो को1500सौ रुपए नगद धनराशि प्रदान की जाती है।

इसी तरह जूनियर वर्ग के छात्रों को प्रथम को 9000, द्वितीय को 8000तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 7000रु.तथा 10छात्रो को 1000,1000रुपये नगद राशि प्रदान की जाती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़