Explore

Search
Close this search box.

Search

10 April 2025 5:25 pm

माँ का कलेजा भी नहीं कुहका… .बच्ची को मारकर कूकर में लाश बंद कर झाडियों में फैंक दिया… इसे आप भी मां कहेंगे… . 

89 पाठकों ने अब तक पढा

जोगिंदर सिंह की रिपोर्ट

कहते हैं कि इस धरती पर मां भगवान का रूप होती है। मां बिना किसी स्वार्थ के हमारे हर ख्याल का ध्यान रखती है। मगर, हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसी घटना घटी जिसने मां की ममता को शर्मसार कर दिया। थाना खेड़ी पुल की पुलिस ने शनिवार को ग्रेटर फरीदाबाद की बिहारी मार्केट के निकट ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों में प्रेशर कूकर के डिब्बे में एक बच्ची का शव बरामद किया है। माना जा रहा है कि किसी अविवाहिता महिला या फिर किसी मां ने लड़की होने पर उसे फेंक दिया। हालांकि पुलिस दोनों पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-85 के निकट बिहारी मार्केट के पास ग्रीन बेल्ट है, जिसमें झाड़ियां हैं। शनिवार सुबह किसी राहगीर ने वहां पर एक प्रेशर कूकर का डिब्बा पड़ा देखा, जिस पर उसे शक हुआ। शक के चलते राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डिब्बा खोल कर देखा कि उसमें नवजात लड़की का शव मिला।

सिर पर चोट के निशान

पुलिस का कहना है कि बच्ची पूरे समय में हुई है और उसके सिर पर हल्की चोट भी लगी है। पुलिस का मानना है कि हड़बड़ी में जैसे किसी व्यक्ति या महिला ने डिब्बे में रखी बच्ची को फेंका होगा, उससे बच्ची को चोट लगी होगी। इससे ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस आसपास के लोगों से इस बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही सीसीटीवी की भी पुलिस इसमें मदद लेगी। पुलिस का कहना है कि अविवाहित युवती या किसी महिला ने लड़की होने पर उसे फेंक दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."