Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 8:21 pm

निर्वाचन विभाग राजस्थान के तत्वाधान में संचालित सतरंगी सप्ताह का आगाज़

82 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फलोदी। विधानसभा आम चुनाव 2023 सविप कार्यक्रम, मुख्य निर्वाचन विभाग राजस्थान के तत्वाधान में संचालित सतरंगी सप्ताह की प्रथम दिवस कार्यक्रम का आगाज लोक नृत्य के साथ टाऊन हॉल फलोदी में हुआ।

कार्यक्रम की थीम ” हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालने जाएंगे” के आधार पर कार्यक्रम में दर्जनों बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य से कार्यक्रम में सतरंगी रंग भरे। कार्यक्रम के अंतर्गत राज.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी की छात्राएं साक्षी, मीनाक्षी, सुमन, विनीता, निधि , सरिता , हेमलता , अनु , भानु, पूजा, भानु , मोनिका और अनु आदि ने विभिन्न प्रकार के शास्त्रीय संगीत, राजस्थानी नृत्य, एवं पैरोडी गान के साथ-साथ देशभक्ति की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।

इस सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत वल्लभ लखेश्री द्वारा “समय खड़ा है सामने , कह रहा है लौटकर ।तु वोट कर तु वोट कर। दिशा बदल दशा बदल तुम वोट कर तू वोट कर “।नामक कविता का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद फलोदी VDO नारायण सुथार, जिला उद्योग केंद्र अधिकारी अंजुला आसदेव , श्रीमती कांता पंवार प्रधानाचार्य, राजेश अग्रवाल नंदकिशोर, ओम आसदेव, ताहिर खान एलडीसी, जोगाराम, मदन लाल एलडीसी सहित अनेक गणमान्य लोग एवं अभिभावक गत उपस्थित रहे । सतरंगी प्रस्तुती देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वल्लभ लखेश्री ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."