हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट
देहरादून,उत्तराखंड। “मिस्टर एंड मिस आईकॉनिक फ्यूचर कॉन्टेस्ट” के ऑडिशन 19 नवंबर को देहरादून में होना तय हुआ है। यह प्रोग्राम “चौधरी राजेंद्र सिंह मेमोरियल फार्म हाउस”, निकट बल्लीवाला चौक में 19 नवंबर को सुबह 11:00 से प्रारंभ होगा।
इसमें उत्तराखंड की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी हस्तियां और बुद्धिजीवी “ज्यूरी” में प्रतिभाग लेंगी। इसके अलावा देहरादून के राजनेता, कला और संस्कृति के क्षेत्र के लोग, उत्तराखंड की प्रसिद्ध विभूतियां तथा आमजन भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
तत्पश्चात 16 दिसंबर को होगा “ग्रैंड फिनाले” जिसमें बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की ओर से एक “मॉडलिंग एवं डांस कॉन्टेस्ट”।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजक गुरचरण लाल सडाना एवं जुल्फिकार टाइगर ने बताया कि “बेस्ट पर्सनैलिटी अचीवर अवार्ड” एवं “मिस्टर एंड मिस आईकॉनिक फ्यूचर कॉन्टैक्ट” सीजन 2 का आयोजन “बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स” की ओर से किया जा रहा है, इस दौरान एक डांस कॉन्टैक्ट भी कराया जाएगा। ऑडिशन फ्री है और इसमें “आशिकी” फिल्म से एक्टर एक्टर राहुल रॉय जी का आना भी निश्चित किया गया है।
“मिस्टर एंड मिस आईकॉनिक फ्यूचर कॉन्टेस्ट” के ऑडिशन 19 नवंबर को देहरादून में होगा। यह कंपटीशन “चौधरी फार्म हाउस” निकट बल्लीवाला चौक में प्रात काल 11:00 बजे से होना प्रस्तावित हुआ है।
क्योंकि मैं खुद उत्तराखंड का वासी हूं इसलिए मैं भली भांति जानता हूं कि उत्तराखंड में हुनर की कमी नहीं है लेकिन यहां पर युवाओं को सही प्लेटफॉर्म या जिसे अंग्रेजी में “लॉन्चिंग पैड” कहते हैं और काम का अवसर नहीं मिलता जिस वजह से वह गुमराह होकर अपना भविष्य खतरे में डाल देते हैं । यही नहीं, बेरोजगारी के अभाव में वह ड्रग्स तथा छोटे-मोटे अपराध में पड़ जाते हैं और उनकी मनोवैज्ञानिक स्थिति खराब हो जाती है।
ऐसे में उनको एक सही प्लेटफॉर्म देना “बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स” जैसी संस्थाओं ने अपना उद्देश्य बना लिया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। यहां पर न सिर्फ उनको एक सही प्लेटफॉर्म मिलता है बल्कि बॉलीवुड कि फिल्मो & शॉर्ट फिल्म, डाक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, सीरियल, फिल्म आदि में चांस भी मिलता सकता है।
मेरे व्यक्तिगत मानना यह भी है कि यह इस संस्थान का उत्तराखंड में अप्रत्याशित और साहसी प्रयास है जिसमें उत्तराखंड की युवा पीढ़ी ही नहीं बल्कि हर एक उम्र के महिला और पुरुषों को “सिने जगत “में प्रवेश करने का अवसर मिलेगा। उनका ऑडिशन होगा और यदि उनका चयन होता है तो उनको छोटी फिल्में, वेब सीरीज, टीवी सीरियल तथा बॉलीवुड में प्रवेश करने का एक सुनहरा मौका मिलेगा। यदि इस आयोजन को अपने मकसद में कामयाबी मिलती है तो उत्तराखंड की “बेरोजगारी” की जो समस्या है वह काफी हद तक सुलझ सकती है। इसे सिर्फ “सीने जगत” के लोगों को काम ही नहीं बल्कि “सिने जगत”से जुड़ी भी छोटी-छोटी अन्य शाखाएं जैसे फूड इंडस्ट्री,लेबर, कैटरिंग, ट्रांसपोर्ट इत्यादि को भी रोजगार मिलेगा।
अतः मैं मौजूदा सरकार से भी अपेक्षा करता हूं कि ऐसी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन दें ताकि उत्तराखंड की बेरोजगारी समस्या का कुछ समाधान हो सके चाहे वह अंशीक ही हो। आखिर कुछ ना कुछ बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने की शुरुआत तो होगी? उत्तराखंड के वासियों को भी ऐसे आयोजनों का तहे दिल से समर्थन करना चाहिए कि इस आयोजन के बारे में हर उम्र के अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराना चाहिए और इस आयोजन में प्रतिभाग लेना चाहिए क्योंकि यह आयोजन न सिर्फ “निशुल्क” है बल्कि अगर भगवान ने चाहा तो कई लोगों को “सिने जगत” की राह दिखा कर उनकी किस्मत का दरवाजा खोल सकता है।
इसीलिए मैं व्यक्तिगत तौर पर भी तथा अपने न्यूज़ चैनल “समाचार दर्पण” परिवार के माध्यम से भी इस आयोजन में बतौर “सलाहकार” अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा हूं।
पुनः “बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स” एवं “समाचार दर्पण” न्यूज़ चैनल परिवार, उत्तराखण्ड की ओर से आप सब सादर आमंत्रित हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."