Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 11:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पापा, आपकी बेटी हूँ मैं, ऐसा मत करो मेरे साथ…. बाप की हवस से गर्भवती हुई बेटी की दास्तान सबको रुला देती है… 

2,438 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

उसकी आंखों से झर-झर आंसू बह रहे हैं लेकिन जुंबा सिल चुकी है। वो बोलना चाह रही है, लेकिन शब्द बाहर नहीं आ रहे। आंखों में वही डर, चेहरे पर पसीने की बूंदे, रह-रहकर वो चेहरा, वो खौफनाक यादें उसके जेहन में उठ रही हैं। वो कैसे भुले उन खौफनाक पलों को जब उसका पिता उसके करीब आता था। आंसू पोछने नहीं, बल्कि उसके जिस्म से खेलने। उसके शरीर को अपने गंदे हाथों से छूने। उसे मारने पीटने, उसके कपड़ों को उसके जिस्म से हटाने।

पिता की हवस की शिकार बनी पुणे की नाबालिग लड़की

ये कहानी पुणे की उस बच्ची की है जो अब शायद ही कभी किसी पर यकीन कर पाए। अपने घर में ही वो नर्क बदतर हालात झेल चुकी है। 16 साल की लड़की पुणे वनवाड़ी इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका अपना पिता उसे अपनी हवस के लिए पाल रहा रहा है। जिस बच्ची को पैदा किया उसी बच्ची के जवान होते ही पिता उसकेे जिस्म का भूखा हो गया।

50 साल का पिता करता बेटी से बालत्कार

वो जब भी घर में अकेली होती है। उसका अपना सगा पिता उसके पास आता, उसे मारता पिटता और फिर कपड़े उतारने के लिए कहता। अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करता। वो पिता के दया की भीख मांगती, रोती, छोड़ने के लिए कहती तो उसे बुरी तरह से मारा जाता। 50 साल का पिता अपनी बेटी के जिस्म का भूखा हो चुका था। उसने बेटी को धमकी दी कि अगर रेप की बात किसी को बताई तो वो उसे मार डालेगा।

रेप की वजह से लड़की प्रेग्नेंट हो गई

सोचिए जब किसी बच्ची के साथ कुछ बुरा होता है तो वो अपने पिता के पास जाती है, लेकिन ये बच्ची क्या करती। अपने दर्द को खुद ही संभालती रही, अंदर ही अंदर घुटती रही। रोज उस हैवान से सामना होता जिसे ये पिता बोलती, लेकिन कहानी इससे भी खतरनाक थी। ये 16 साल की लड़की रेप की वजह से प्रेग्नेंट हो चुकी थी। इसका पिता इसे गर्भवती बना चुका था। कई महीनों तक ये चुप रही, लेकिन ये खौफनाक कहानी तब सामने आई जब बच्ची का गर्भ की वजह से पेट बाहर आने लगा।

साढ़े छह महीने की प्रेगनेंसी के बाद खुला राज

मां ने अपनी बच्ची से सवाल किए, डांटा, प्यार से पूछा तो लड़की ने वो जवाब दिया जिसे सुनकर मां के हाथ पैर फूल गए। कोई महिला के लिए ये बात को पचा पाना आसान नहीं था कि उसकी बच्ची का पिता ही उसकी बच्ची का रेपिस्ट है। अपनी बेटी की हालत देखकर एक मां भी टूट चुकी थी, लेकिन इस मां ने हिम्मत नहीं हारी। महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

अप्रैल से अगस्त के बीच करता रहा रेप

अस्पताल में बच्ची का चेकअप हुआ तो पता चला कि वो साढ़े छह महीने की प्रेग्नेंट है। इस बच्ची के साथ अप्रैल से लेकर अगस्त महीने के बीच तक रेप किया गया। पुलिस ने इस हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया है। रेप और चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज की धाराएं लगाई गई हैं।

पिता जैसे पवित्र रिश्ते तार तार करने वाला ये हैवान तो सलाखों के पीछे है, लेकिन बच्ची के लिए इस सदमे से बाहर आना बेहद मुश्किल है। शायद ताउम्र भी वो ये दर्द वो न भूल पाए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़