इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर कभी सीख देने वाले तो कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के बाद लोगों का एंटरटेनमेंट तो होता ही है, साथ ही साथ एक जरूरी सीख भी मिलती है.
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ एक जरूरी सीख भी दी गई है. आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चे स्कूल जाने में बहुत ज्यादा आनाकानी करते नजर आते हैं. माता-पिता को उन्हें स्कूल भेजने से पहले काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार तो उनकी जिद्द के कारण उन्हें उनपर हाथ तक उठाना पड़ जाता है.
https://www.instagram.com/reel/Cy2pg28AcCR/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा है. लेकिन वह जाना नहीं चाहता. जब बच्चे का पिता उसे पकड़कर स्कूल ले जाने की कोशिश करता है तो बेटा गुस्से में बैग उठाकर फेंक देता है और वहां से भागने का प्रयास करने लगता है. हालांकि पिता उसका जमीन पर गिरा बैग उठाता है और उसे समझाता है. लेकिन इसके बाद भी बच्चा नहीं मानता और रोने लगता है. बस फिर पिता का पारा भी हाई हो जाता है.
नाराज पिता ने अपने अंदाज में दी सीख
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि अपने बेटे की इस हरकत से नाराज पिता उसे शर्ट से पकड़ते हुए खेत तक ले जाते हैं और उसे हल जोतने के लिए कहते हैं. बच्चा रोते-रोते हल जोतने लगता है. लेकिन उसका इस काम में भी मन नहीं लग रहा होता. बस फिर क्या था, बच्चे को यह बात समझ आ जाती है कि हल जोतने से अच्छा है कि वह स्कूल में पढ़ने चला जाए. वह तुरंत भागते हुए अपना बैग उठाता है और स्कूल की तरफ दौड़ पड़ता है. इस वीडियो को भले ही कॉमेडी अंदाज में बनाया गया हो, लेकिन इससे मिलने वाली सीख बहुत जरूरी है, जो बच्चे को समझ आ गई.
यूजर्स ने पिता को ठहराया सही
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘ऐसा पिता सब के हों, तो कोई भी बेटा अनपढ़ नही रहेगा.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘कोई पिता यह नहीं चाहता कि उसका बच्चा अनपढ़ रह जाए’. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘बच्चे मां बाप को गलत समझते हैं. उन्होंने तो अपना वक्त निकाल लिया, अब अपनी औलाद के लिए कुछ सोच रहे हैं, तो वह जरूर अच्छे के लिए ही होगा. अपने माता-पिता को कभी गलत ना समझे.’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."