संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा: बांदा (Banda Crime) में पांच लोग भक्त बनकर एक हनुमान मंदिर में पहुंचे। इसके बाद इन लोगों ने मंदिर के पुजारी को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने की कोशिश की। पुजारी ने सूझबूझ से काम लिया। उसने इन्हें पैसा देने का झांसा देते हुए पैसों का इंतजाम करने के बहाने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला नरैनी थाना क्षेत्र के क्वेटरा गांव का है।
क्वेटरा गांव में हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर में भूरा नामक व्यक्ति पुजारी है। वह मंदिर में ही रहकर पूजा पाठ करता है। मंदिर में आसपास के कई गांव के लोग आते हैं और श्रद्धा विश्वास में अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पुजारी के जरिए अर्जी भी लगवाते हैं। सोमवार को इस मंदिर में पांच व्यक्ति पहुंचे और पुजारी से कहा कि एक व्यक्ति ने हमारा रुपया हड़प लिया है। हमारी अर्जी मंदिर में लगा दो ताकि उस व्यक्ति से हमारा पैसा हमें वापस मिल जाए। इस पर पुजारी ने कहा कि मैं इस तरह की अर्जी नहीं लगा सकता।
पुजारी के अर्जी लगाने से इनकार करने पर इन कथित भक्तों ने कहा कि अगर तुम अर्जी नहीं लगा सकते हो तो, हमें 25 हजार रुपए दो, वरना हम तुम्हें जान से मार देंगे। इन भक्तों की धमकी से भयभीत पुजारी ने कहा ठीक है मैं तुम्हें 25 हजार रुपए दूंगा। इसके लिए मुझे थोड़ा सा वक्त दे दो। इस पर पांचों व्यक्तियों ने कहा कि चालाकी मत करना, जल्दी से जल्दी 25 हजार रुपए इंतजाम करके दो।
पुजारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह जल्दी ही पैसे लेकर वापस आएगा तब तक आप मंदिर पर ही रहना। इतना कहकर पुजारी वहां से सीधे कोतवाली पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पांचों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया जिन्हें मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए नरैनी कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पुजारी से रंगदारी वसूलने के मामले में ग्राम अंमवा थाना सरधुवा चित्रकूट निवासी श्याम लाल और तेज प्रताप, बांदा जनपद के थाना मरका ग्राम भभुआ निवासी नागेंद्र और उमाशंकर तथा फतेहपुर के ग्राम धाता निवासी रामलाल को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुजारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."