Explore

Search

November 2, 2024 3:06 am

पहले बेटे और बेटी को लटकाया फांसी पर फिर खुद भी झूल गए मौत के फंदे से, वजह जानकर लोगों के उड़ गए होश

3 Views

जोगेंदर सिंह की रिपोर्ट 

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक निर्दयी पिता ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को फांसी के फंदे पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। मामला बहादुरगढ़ के गंगड़वा गांव का है। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय कर्मबीर, उसके 11 वर्षीय बेटे तनुज और 13 वर्षीय बेटी मुस्कान के रूप में हुई है।

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कर्मबीर दिल्ली में क्लस्टर बस चलता था। रात के समय उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें कर्मबीर ने पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। जब पत्नी कर्मबीर की मानसिक स्थिति को देखते हुए अपने जेठ के परिवार को सूचना देने गई थी। इसी बीच कर्मबीर ने पहले तो अपने बेटे और बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद कर्मबीर ने खुद भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी पत्नी और कर्मबीर के भाई का परिवार वापस घर पहुंचा तो सबके पैरों के तले की जमीन खिसक गई। आनन फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

इस बात से था परेशान

डीएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने इस मामले में किसी भी तरह की लिखित जानकारी पुलिस को नहीं दी है, लेकिन लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मबीर ने अपने सोलधा गांव निवासी नवीन नाम के एक दोस्त को फाइनेंस पर गाड़ी दिलवाई थी। जिसकी नवीन ने किस्त नहीं भरी और गाड़ी भी बेच दी। उसके बाद बैंक वालों ने कर्मबीर की जमीन कुर्क करने के आदेश दिए थे। लेकिन सरपंच द्वारा आश्वासन देने के बाद कुर्की नहीं की गई थी। बैंक के 7-8 लख रुपए नहीं देने पर जमीन कुर्की के आदेश होने से कर्मबीर परेशान चल रहा था।

पत्नी से की मारपीट

सुनने में यह भी आया है कि रात के समय भी कर्मबीर की पत्नी ने उसका ढांढस बंधाने का प्रयास किया था। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। कर्मबीर और उसके मासूम बच्चों की मौत से गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल पसरा हुआ है। पुलिस ने भी कई टीम में बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."