Explore

Search

November 2, 2024 5:03 am

आर आर सी सेंटर के लिए चयनित ज़मीन पर रातों रात बना दिया गया चबूतरा

1 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ग्राम पंचायतों में आर आर सी सेंटर बनवाने का काम कर रही है जिससे गांव का कूड़ा कचड़ा एक जगह एकत्रित किया जा सके वहीं दूसरी ओर आर आर सी सेंटर निर्माण में ग्रामीणों द्वारा तरह तरह की बाधाये उत्पन्न की जा रही हैं जिसके कारण आर आर सी सेंटर का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है l

ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला है सदर ब्लॉक कर्वी की ग्राम पंचायत तरांव के आर आर सी सेंटर का l

सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत तरांव की ग्राम प्रधान स्नेहलता ने उप जिलाधिकारी महोदय कर्वी व खण्ड विकास अधिकारी महोदय कर्वी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में आर आर सी सेंटर के निर्माण हेतु भूमि चयनित कर निर्माण किया जाना प्रस्तावित है इसी के तहत ग्राम पंचायत तरांव में आर आर सी सेंटर के निर्माण हेतु ग्राम तरांव के आराजी नंबर 946रकबा 0.251 हे.में से 0.044 हे. भूमि प्रबंधन समिति द्वारा प्रस्तावित किया गया था उक्त प्रस्तावित स्थल पर लेखपाल द्वारा पैमाइश कर चिन्हित किया गया था चिन्हित स्थल पर ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 05/11/2023को अवर अभियंताले आउट कार्य किया गया और मजदूरों द्वारा पिलर खुदाई का कार्य पूर्ण किया गया था लेकिन दिनांक 05/06की रात्रि में विजय नारायण पुत्र राम प्रकाश रुपौलिहा द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर निर्माणाधीन स्थल पर रातों रात एक पक्का चबूतरा बनाकर भगवान शिव वबजरंग बली की मूर्ति स्थापित कर दी गई व निर्माणकार्य स्थल पर पानी भरकर निर्माणाधीन कार्य में बाधा उत्पन्न करने का काम किया गया है l

सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि जिस स्थल पर दिनांक 05/11/2023तक कोई निर्माण कार्य नहीं थे जिसके कारण आर आर सी सेंटर के लिए जगह चयनित की गई थी उसी स्थल पर रातों रात भगवान शिव व बजरंग बली की मूर्ति स्थापित कर कुछ अराजकतत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं l

ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी महोदय सदर व खण्ड विकास अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर आर आर सी सेंटर के लिए चयनित स्थल पर रातों रात चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."