संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के गांव भखरवार में ग्राम प्रधान द्वारा शमशान भूमि पर लगे चिलबिल (चिल्ला) के वृक्षों को कटवाकर चोरी से बेचने का काम किया गया है शमशान भूमि पर लगे चिलबिल (चिल्ला) के लगभग चार वृक्षों को लगभग चार पांच दिन पहले ग्राम प्रधान द्वारा कटवाया गया था और उसी कटी हुई लकड़ी को ग्राम प्रधान द्वारा चोरी से बेचने का काम किया गया है।
चोरी की लकड़ी को कल दिनांक 04/11/2023को ग्राम पंचायत भखरवार से ट्रक में लदवाकर भेजा जा रहा था। तभी सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने चोरी की लकड़ी लदे ट्रक को वन विभाग रैपुरा की टीम ने पकड़ लिया था लेकिन फिर बाद में लेन देन करके ट्रक को छोड़ दिया गया है l
सूत्रों के अनुसार कल दिनांक 04/11/2023को रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भखरवार की शमशान भूमि से ग्राम प्रधान ने गाड़ी नंबर यू पी 22 टी 1559 पर एक ट्रक चोरी की लकड़ी लदवाकर भेज रहा था। तभी सूचना मिलने पर वन रेंज रैपुरा में तैनात बाबू विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू द्वारा चोरी की लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा गया लेकिन बिना कार्यवाही किए ही ट्रक को छोड़ दिया गया l
वन रेंज रैपुरा में बाबू के पद पर कार्यरत विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू की नियुक्ति अर्दली के पद पर है लेकिन कुछ समय से विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू बीट इंचार्ज का अतिरिक्त पदभार संभाले हुए हैं वहीं वन क्षेत्राधिकारी रैपुरा राधेश्याम दिवाकर का तबादला होने के बाद रैपुरा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार बरगढ़ वन क्षेत्राधिकारी राणा प्रताप सिंह द्वारा संभाला जा रहा है जिनकी मनमानी के चलते चोरी की लकड़ी लदे ट्रक को लेन देन करके छोड़ने का काम किया गया है l
सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ जहां सरकार वृक्षारोपण अभियान चलाकर बड़ी संख्या में पौध रोपण का कार्य करवाती है वहीं दूसरी ओर चोरी से वृक्षों का कटान कराकर अवैध तरीके से बेचने वालों पर वन विभाग की मेहरबानी खूब बरसती हुई दिखाई दे रही है जिसके कारण वन क्षेत्राधिकारी राणा प्रताप सिंह व बीट इंचार्ज का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू द्वारा चोरी की लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ने के बाद एफ आई आर दर्ज़ नहीं कराई सिर्फ़ लेन देन करके मामले को रफा दफा करने का काम किया जा रहा है l
अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन/प्रभागीय वनाधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए चोरी से लकड़ी का कटान कराकर बेंचने वाले ग्राम प्रधान व चोरी की लकड़ी लदे ट्रक को बिना कोई कार्यवाही के लेन देन करके छोड़ने वाले वन क्षेत्राधिकारी राणा प्रताप सिंह व बीट इंचार्ज का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेंगे या फ़िर वन विभाग के यह जिम्मेदार ऐसे ही मामलों को लेन देन करके निपटाते रहेंगे यह एक बड़ा सवाल है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."