Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय की दीवारों में आने लगी दरारें, मानक विहीन कार्य की दिखने लगी झलक

61 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट।  शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत जिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय नहीं है वहां पर नए प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण कार्य कराया गया है विद्यालयों के निर्माण कार्य में निर्माण प्रभारियों की मनमानी ख़ूब देखने को मिली है जहां पर मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कमीशनखोरी के चलते मानक विहीन कार्यों को क्लीन चिट देने का काम किया गया है l

चित्रकूट जिले में समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 6नए प्राथमिक विद्यालयों का नवीन निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें पहाड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत बरद्वारा के नन्ही का डेरा में नए प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य कराया गया है l

विद्यालय के नए निर्माण कार्य में मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है l

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कराए गए प्रत्येक विद्यालय के निर्माण कार्य की लागत लगभग ₹20.36लाख थी जिसमे विद्यालय भवन के लिए ₹11.21लाख, बालक शौचालय निर्माण के लिए ₹95हज़ार, बालिका शौचालय निर्माण के लिए ₹95हज़ार व दिव्यांग शौचालय निर्माण के लिए ₹95हज़ार के स्वीकृत था वहीं सोलर पैनल के लिए ₹ 2.68686, मल्टी प्ले हैंडवाश के लिए ₹0.197लाख, समर्सीबल पंप के लिए ₹1.48लाख, इलेक्ट्रानिक फिटिंग के लिए ₹0.07539लाख व किचेन शेड के लिए ₹2.815लाख की धनराशि स्वीकृत है लेकिन निर्माण प्रभारियों द्वारा शासन की नियमावली के विपरीत मानक विहीन कार्य कराकर कोरम पूरा करने का काम किया गया है l

नवीन प्राथमिक विद्यालय नन्ही का डेरा के निर्माण कार्य में निर्माण प्रभारी की मनमानी ख़ूब देखने को मिली है जिसमें निर्माण प्रभारी द्वारा विद्यालय के निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया गया है जिसके कारण नवनिर्मित विद्यालय भवन की दीवारों पर दरारें आने लगी है वहीं दिव्यांग शौचालय निर्माण कार्य व बालक बालिका शौचालय निर्माण कार्य में घोर धांधली की गई है वहीं विद्यालय के सामने व शौचालय के सामने लगी रेलिंग के पावे उखड़ने लगे हैं जो निर्माण कार्य की पोल खोल रहे हैं l
विद्यालय के निर्माण कार्य में शासन की नियमावली को दर किनार कर कार्य कराया गया है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l

प्राथमिक विद्यालय के नवीन निर्माण कार्य में जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी भी खूब देखने को मिली है जहां पर निर्माण कार्य में कमीशनखोरी का खेल बड़ी मात्रा में खेला गया है व निर्माण प्रभारी से जमकर कमीशनखोरी की गई है जिसके कारण निर्माण प्रभारी ने निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरतते हुए कार्य कराए हैं जिसके कारण यह निर्माण कार्य समयावधि से पहले ही ध्वस्त होने की आशंका है l

पहाड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरद्वारा के मजरे नन्ही का डेरा में नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्य का समाचार दर्पण 24न्यूज़ की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी जिसके कारण यह मालूम हुआ कि इस विद्यालय के नव निर्माण कार्य में काफ़ी झोल देखने को मिला है विद्यालयों के नव निर्माण में हुई धांधली की जांच अगर शासन द्वारा कराई जाय तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जायेगा l
वहीं इस विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल छात्रों के लिए मध्यान भोजन व ड्रेस की कोई व्यवस्था नहीं है इस विद्यालय में तैनात शिक्षक द्वारा किसी तरह बिस्कुट, टाफी व फल वितरण कर मध्यान भोजन की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं l

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि प्राथमिक विद्यालयों के नवीन निर्माण कार्य में बेसिक शिक्षा विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा खूब कमीशनखोरी की गई है वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के डी सी निर्माण ने विद्यालय निर्माण प्रभारियों से मोटी रकम (लगभग 15%कमीशन) वसूल कर जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किया है l

सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए प्राथमिक विद्यालयों के नव निर्माण कार्य में सरकारी धन का बंदरबाट करने वाले निर्माण प्रभारियों व जिम्मेदार अधिकारियों की जांच कराकर ज़िला प्रशासन कब कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़