Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 12:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

… आखिर ये संस्कार कहां से आ जाता है इन सबमें… सरेआम ऐसी हरकतें ? आप भी वीडियो ? देखकर यही पूछेंगे….

14 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

रील, वीडियो के जमाने में लोग व्यूज, लाइक्स के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसके कई उदाहरण आए दिन इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। दिल्ली मेट्रो में तो आपने कई सीन देखे ही होंगे। अब लोग पार्क नहीं छोड़ रहे हैं। जी हां, नोएडा में एक पार्क में सरेआम अजीब हरकत करने वाले एक कपल का क्लिप सामने आया है। जिसमें वो पानी पीते और फिर एक-दूसरे के मुंह में थूकते नजर आ रहे हैं। इस अजीब हरकत को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया। बता दें कि नोएडा के वेदवन पार्क में फिल्माया गया था। इसे @GreaterNoidaW नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा सेक्टर-78 के वेदवन पार्क में भी ऐसे अभद्र लोग आने लगे हैं, जो लाइक और कमेंट के लिए ऐसी बेतुकी रील बना रहे हैं। पब्लिक प्लेस पर ऐसी रील बनाने पर रोक लगनी चाहिए।

25 सेकंड के क्लिप में महिला को पार्क के अंदर एक स्थान पर बैठकर बोतल से पानी पीते देख सकते हैं। फिर उसका पार्टनर उसे प्रपोज करता है। शख्स हाथ पकड़कर अंगूठी गिफ्ट देता है। कुछ सेकंड बाद, महिला शख्स के करीब झुकती है और उसके मुंह में पानी थूक देती है। फिर लड़का वापस उसके मुंह में पानी थूकने लगता है।

1 नवंबर को शेयर किए गए इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- क्या हम इन जनरेशन के लिए फाइट कर रहे हैं। पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, बर्बाद होती जा रही है ये जेनरेशन।

हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ देखने को मिला है। इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक कपल की इसी तरह की हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बात सामने आई है। ट्रेन में सफर के दौरान दोनों अतरंगी हरकतें कर रहे थे। वीडियो के अनुसार, एक महिला ने कोल्ड ड्रिंक और फिर उस ड्रिंक को अपने मुंह से लड़के के मुंह में डाल दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़