जेपी सिंह की रिपोर्ट
गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु जनपद के पात्र व्यक्तियों से 15 नवम्बर तक चार प्रतियों में आवेदन मांगा गया है।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस पुरस्कार के लिए सभी मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों से न्यूनतम एक-एक प्रस्ताव तथा उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्य निर्धारित प्रारूप में संस्तुति सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस 5 जनवरी पर गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाता है जिसके अन्तर्गत चयनित व्यक्ति को एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिये जाने की व्यवस्था है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."