आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की राजधानी से एक बीजेपी विधायक की पत्नी के लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सुल्तानपुर जिले की लंभुआ सीट से विधायक सीताराम वर्मा की 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा को भूलने की बीमारी है। उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार को वह इंदिरा नगर स्थित अपने आवास से लापता हो गईं। विधायक के बेटे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है। इसके लिए रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता ली जा रही है। पुलिस की कई टीमों को इस काम में लगा दिया गया है।
डीसीपी उत्तर कासिम आब्दी ने बताया कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर आठ में आवास है। मंगलवार सुबह छह बजे उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा बगैर किसी को बताए घर से निकल गईं। परिजनों ने उन्हें हर तरफ ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। विधायक के बेटे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने इसके बाद पुलिस से संपर्क किया और मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी मिलते ही विधायक भी सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे।
पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी, चल रहा इलाज
विधायक सीताराम वर्मा ने डीसीपी से मुलाकात कर पत्नी को जल्द ढूंढने में मदद मांगी है। डीसीपी ने बताया कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है। लखनऊ के अस्पताल में इसका इलाज भी चल रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उन्हें इंदिरा नगर के अरविंदो पार्क चौकी के पास देखा गया था। पुलिस की दो टीमें और सर्विलांस सेल उनकी तलाश में जुटा है। अब तक दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए गए हैं पर उनका कुछ सुराग नहीं लग पाया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."