Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के पुरस्कार पाकर चहक उठे बच्चे

56 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट । आओ करके सीखें ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय एकता समारोह का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र एवं लौह पुरुष सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि दीप प्रजज्वलन के साथ की गयी।

इस मौके पर सर्वप्रथम आओ करके सीखे ग्रुप के द्वारा प्रदान किया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार चित्रकूट रत्न जनपद के चार विभूतियों को प्रदान किया गया। इनमें शिवलाल राजपूत संस्थापक ज्ञान भारती इंटर कॉलेज, हरि मोहन सिंह संस्थापक हरिमोहन इंटर कॉलेज बछरन, हीरालाल सोनी समाजसेवी तथा शंकर प्रसाद यादव वरिष्ठ पत्रकार, सभासद तथा प्रवक्ता चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी को समर्पित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक एवं आओ करके सीखें ग्रुप के संस्थापक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि समारोह के दौरान पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ शील्ड, साइकिल , घड़ियां और वैग , थर्मस, टिफिन देकर सम्मानित किया गया।

पहली बार इतने बड़े आकर्षक पुरस्कार पाकर बच्चे चहक उठे। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि 14 बच्चों को साइकिल, 60 बच्चों को घड़ियां ,70 बच्चों को बैग तथा 84 बच्चों को थरमस और 110 बच्चों को टिफिन प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र ,शील्ड व पुरस्कार सामग्री जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , सांसद पुत्र सुनील सिंह और बांदा चित्रकूट डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह रेल परामर्श समिति के सदस्य राजकुमार तिवारी छैल बिहारी सिंह द्वारा प्रदान किए गए तो मेधावी बच्चे खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में आओ करके सीखे ग्रुप के इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा इस कार्यक्रम को आगे जारी रखने का आवाहन किया, आगे कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों की योग्यता व क्षमता को निखारने का मौका मिलता है और बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है । इसी क्रम में पंकज अग्रवाल जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शानदार कार्यक्रम आयोजित करके आओ करके सीखें बड़ा अच्छा काम किया है और इस कार्यक्रम को आगे भी होना चाहिए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि आओ करके सीखे ग्रुप का यह कार्यक्रम बड़ा सराहनीय है ,यह कार्यक्रम आगे जारी रहे, इससे बच्चों के योग्यता को उनके हुनर को निखारने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के आयोजक और आओ करके सीखे ग्रुप के संस्थापक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जनपद के 17 केंद्रों में लगभग 15 -16 हजार बच्चों को परीक्षा में समाहित किया गया, उसके बाद 400 बच्चों को पुरस्कार दिये गये हैं , सभी अध्यापकों से उन्होंने अपील किया कि इस कार्यक्रम के साथ जुड़ें और बच्चों की योग्यता को निखारने में आगे मदद करते रहें। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों ,सहयोगियों अभिभावकों प्रतिभागियों सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कुमार श्रीवास्तव व शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।

इस कार्यक्रम फूलचंद चंद्रवंशी रामबचन सिंह विनोद सिंह हाड़ा लालमन, डॉक्टर रमेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़