इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lxguhuJ1T1M[/embedyt]
तत्पश्चात विद्यालय के कक्षा चौथी के छात्र ने सरदार पटेल के वेशभूषा में सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्र आयुष ने सरदार पटेल के शब्दों में भारत की एकता पर बहुत ही शानदार प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सरदार पटेल की जीवनी पर संक्षिप्त परिचय देते हुए उनके जीवन से संबंधित कई घटनाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि सरदार पटेल लौह पुरुष थे। भारत के आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने से लेकर आजाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में उन्होंने जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए और राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का जो अभूतपूर्व प्रयास किया, उसका हम सभी ऋणी हैं। राष्ट्र के उत्थान के लिए उनके मार्ग पर चलना हम सबके लिए श्रेयष्कर होगा। हम सबको उनके कृत्यों को याद करते हुए उनके सपनों को साकार करना चाहिए।
इस मौके पर श्वेता राज, निधि द्विवेदी, भारती सिंह, अनीता पांडेय, सरिता तिवारी, शिवांगी, रेनू, सरस्वती, अलका, अमृता, आशुतोष, आलोक, पी एच मिश्र सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।