Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

छात्राओं ने किया वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण, महिला अधिकारों के बारे में मिली जानकारी

38 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने आज वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कर महिला अधिकारों एवं इस केंद्र की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में युग निर्माण इण्टर कालेज देवरिया व डीपीएमआई पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा वन स्टाप सेन्टर देवरिया, जिला बाल संरक्षण इकाई देवरिया का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर द्वारा छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही स्किलिंग एवं मेन्स्टुयल हाइजिन मैनेजमेंट पर जागरूक किया गया। 

महिला सुरक्षा एवं महिला हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गयी ।

कार्यक्रम में जयप्रकाश तिवारी, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई देवरिया के द्वारा लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता ,कन्या भूण हत्या, बाल विवाह रोकथाम एवं महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से बाल अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा बाल कानूनों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। 

नीतू भारती केन्द्र प्रबंधक, वन स्टाप सेन्टर के द्वारा वन स्टाप सेन्टर के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गयी ।

मीनू जायसवाल, मनोवैज्ञानिक द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं गुड टच तथा बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मंशा सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण व घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़