चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच। एक बेरहम पति की करतूत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। पत्नी की गला दबाकर जमीन पर पटक दिया। उसके बाद उसे डंडे से पीटता रहा। लोगों के मुताबिक वह तब तक पीटता रहा। जब तक उसकी पत्नी बेहोश नहीं हो गई। उसके बाद वह उसे छोड़कर फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पिता ने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मामले में पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहराइच जिले के सुजौली थाना के गांव के रहने वाले राम सिगारे की कुसमावती की शादी श्रावस्ती जनपद के मालीपुर थाना के गांव जमुना बाजार के दुर्गा पुरवा निवासी जुगेस पुत्र मुन्ना निषाद से हुई थी। शादी में हुई विदाई के दौरान माता-पिता ने अपने समर्थ के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। लेकिन लालची पति जुगेश व उनके परिवार वाले दिये गये दान दहेज से खुश नही थे। अतरिक्त दहेज में दो लाख रुपया नगद व एक मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे। जबकी पीड़िता के पिता ने पहले ही एक लाख पचास हजार रुपया नगद व अन्य सामान दिया था । अतरिक्त दहेज के लिये 6 सितंबर को पति ने जान से मार डालने की नियत से गला दबाकर पटक दिया और लात, मुको से इतना मारा कि विवाहिता बेहोश हो गयी। गांव वालो ने पिता को सूचना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पिता ने बेटी को लाद कर बहराइच अस्पताल पहुंचाया। जहां अभी भी इलाज चल रहा है। आरोप है कि विपक्षीगणो ने धमकी दिया है कि यदि बिना अतरिक्त दहेज के घर मे दोबारा आ गयी। तो जान से खत्म कर देगें। और दूसरी शादी करेंगे। पीड़िता की शिकायती पत्र पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी ससुराली जनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।
मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद बढेंगी धाराएं
महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की धाराएं बढ़ाई जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."