Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

22शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग के 60कर्मचारियों ने किया करोड़ों का गोलमाल, काश इतना दिमाग बच्चों को पढ़ाने में लगाते….

51 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

शामली। बेसिक शिक्षा विभाग में ढाई करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। विभागीय सोशल ऑडिट में यह बात सामने आई है। आरोप है कि ऊन ब्लॉक के 22 शिक्षकों समेत शिक्षा विभाग के 60 कर्मियों ने अलग-अलग मदों में सांठ-गांठ करके ढाई करोड़ का लाभ ले लिया। अब इस बात का पता विभाग के सोशल ऑडिट में चला। इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश हैं।

दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग में छठे वेतनमान निर्धारण में त्रुटि की गई है। अपने मनमाने ढंग से कनिष्ठ लिपिक को को वरिष्ठ लिपिक के बराबर और वेतन देने के साथ-साथ दिव्यांग और मकान भत्ते में भी भारी गोलमाल सामने आया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये भ्रष्टाचार वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक हुआ। इस पूरे घोटाले में कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारी भी घेरे में आ रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल ने बताया कि ऑडिट में 22 शिक्षकों के नाम सामने आए हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि सभी शिक्षक ऊन ब्लॉक में तैनात हैं। इनके अलवा 40 कर्मचारियों के नाम भी शामिल आए हैं। बताया कि ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर अब ये जांच शुरू की गई है। अगर जांच रिपोर्ट में सभी बातें साफ होती हैं तो पूरी रकम की रिकवरी की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़