आनंद शर्मा की रिपोर्ट
राजस्थान में अपराध कर शहर में दुबके 395 गुंडों को तलाशा जा रहा है। इनका लेखा जोखा राजस्थान पुलिस ने थमाया है। इनमें हत्या,हत्या के प्रयास, लूट, बलवा और जालसाजी के अपराधी शामिल हैं। आशंका है भगोड़े अपराधी विधानसभा चुनाव में भी सिर उठाएंगे। इसलिए इनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
इंटरस्टेट बदमाशों में सबसे ज्यादा वांटेड चिटफंडी हैं। जालसाजों ने राजस्थान में लोगों को निवेश के बदले मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगा है। इनके अलावा हत्या का प्रयास, लूट और बिजली चोरी के आरोपी हैं। करीब पांच साल से राजस्थान पुलिस इन्हें तलाश रही है। अपराधी कानून से बचने के लिए राजस्थान की सीमा लांघकर शहर में अपने सुरक्षित ठिकानों पर दुबके हैं।
सबसे ज्यादा भीलवाडा के वांटेड
पुलिस ने मुताबिक वांटेड की सूची में सबसे ज्यादा करीब 186 आरोपियों की तलाश भीलवाडा पुलिस को है। इसके अलावा भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, धौलपुर, बाडी,जयपुर, दौसा, जैसलमेल, सिरोही, डूंगर, झुंझनू, मनियां, टौंक, सरमथुरा, करौली, शंभूपुरा, निंबाहेडा, कपासन, राजसमंद, बांरा सहित भंवरगढ,झालावाड, दौसा और पाली पुलिस को तलाश है।
एक आरोपी दबोचा
झोटवाडा, जयपुर में लूट और हत्या के प्रयास में वांटेड धर्मसिंह पुत्र रूपपाल सिंह जाट रविवार को न्यू कॉलोनी में पुलिस को दुबका मिल गया। धर्मसिंह को पुलिस छह साल से तलाश रही थी। उसके पकड़े जाने का पता चलने पर झोटवाड़ा पुलिस ग्वालियर रवाना हो गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."