Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

भयंकर बारिश के साथ आसमान से बिजली गिरने का अंदेशा, पढ़िए आप कितने सुरक्षित हैं आज मौसम के बेरुखेपन से

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 2 अक्टूबर को ठीक-ठाक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। पूर्वी यूपी में एक दो जगहों पर भारी बारिश और बादल गरजने के साथ ही साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में भी इस अवधि में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। वहीं कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना संभावना है।

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। सोमवार को चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और उन्नाव जिले में भी बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा आजमगढ़, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है।

इसी तरह 3 अक्टूबर को भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने के आसार है। तीन अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान अधिकतर जगहों पर बारिश होने का आसार है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं इस अवधि में कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने का भी अलर्ट जारी हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़