Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 6:10 am

विधायक ने किया क्रमोन्नत स्कूल के शिलापट्ट का अनावरण, सुनी जनसमस्याएं

76 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

टोंक राजस्थान। देवली उनियारा विधायक हरिश्चंद्र मीना द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत विद्यालय अल्लापुरा में शिलापट्ट का अनावरण कर उच्च कक्षाओं का शुभारंभ किया गया ।

विधायक ने विद्यार्थियों और उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति के उत्थान की महत्वपूर्ण सीढ़ी है । आप सबको मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।

उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि गांव की हर बालिका पढ़नी चाहिए वो भी आज बेटों की तरह डॉक्टर इंजिनियर कलेक्टर बन कर माता पिता का नाम रोशन कर रही है. विधायक को ग्रामवासियों द्वारा पानी की समस्या के बारे में बताने पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरूदीन पूर्व सरपंच हरकचंद गोलछा, सीआर बाबूलाल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजूलाल सहित ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."