Explore

Search

November 1, 2024 7:58 pm

प्रतिभाशाली छात्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के पुत्र के असामयिक निधन की सूचना ने सबको आहत किया

1 Views

जयप्रकाश सिंह की रिपोर्ट 

करनैलगंज/गोण्डा – स्थानीय तहसील  क्षेत्र के चतरौली गांव निवासी तथा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के सुपुत्र प्रवीण सिंह उर्फ छोटू 22 वर्ष का इलाज के दौरान निधन हो जाने की सूचना से हाईकोर्ट सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

स्वजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रवीण सिंह विगत छः महीने से लखनऊ डा. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में भर्ती थे,  बीबीडी कालेज लखनऊ से एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के प्रतिभावान छात्र रहे प्रवीण सिंह जीबीएस नामक खतरनाक बीमारी की चपेट में आकर विगत छः महीने से लगातार जिन्दगी मौत से संघर्ष करते रहे। डाक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में चल रहे इलाज के दौरान शनिवार को प्रकृति के क्रूर हाथों उन्हें स्वजनों से छीन लिया।

प्रवीण के असामयिक निधन की खबर से उनके चतरौली स्थित पैतृक आवास पर लोगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।

उक्त जानकारी देते हुए स्वजन विवेक सिंह ने बताया कि छोटू का अंतिम संस्कार आज शाम चार बजे चचरी में किया जायेगा।

दुःख की इस घड़ी में हाईकोर्ट के तमाम अधिवक्ताओ सहित क्षेत्र के अवधेश सिंह, चन्दर सिंह, गब्बू सिंह, सुनील सिंह, हर्षित सिंह, प्रमोद सिंह, लल्ला सिंह, मन्नू सिंह, आशीष सिंह, विजय गोस्वामी, अजय सिंह, संतोष सिंह, शिवम सिंह, राहुल सिंह, प्रशांत मिश्रा, सचिन सिंह, प्रदीप बाबा सहित अन्य तमाम लोगो ने दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."