संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा। भाजपा पार्टी द्वारा जारी निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े की धुन में तिरंगा ध्वज लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री की अगुवाई में वृहद कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें स्थानीय सैकड़ों लोगों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता की जयघोष के बीच घर-घर पहुंचकर एक मुट्ठी मिट्टी तथा एक मुट्ठी चावल कलश में संकलित कर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अलख जगाई गयी।
आज बृहस्पतिवार को बड़ोखर मंडल के पचनेही सेक्टर अंतर्गत बूथ नंबर 278,279,280, 281तथा 282 में क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान चलाया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री निषाद ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान भारतीय एकता अखंडता का प्रतीक है। हर घर से एक चुटकी अक्षत तथा मिट्टी कलशों में एकत्रित कर यह मिट्टी और अक्षत गांव से मंडल फिर जिला और क्षेत्र से होते हुए प्रदेश पहुंचेगी। प्रदेश भर से एकत्रित मिट्टी, चावल को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती से एक दिन पहले दिल्ली कर्तव्य पथ पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देश के वीर सपूतों की स्मृति में मेरी माटी मेरा देश अभियान आजादी के अमृत काल में देश को एकता के सूत्र में पिरोकर विकसित भारत के संकल्प पथ पर अग्रसर करने और राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना को प्रगाढ़ बनाने का प्रभावी माध्यम बन रहा है। देश के प्रत्येक गांव व वार्ड से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू पाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष से तथा महोखर ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु सिंह, मंडल उपाध्यक्ष से विजय प्रताप सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष से विवेक त्रिपाठी, सेक्टर संयोजक राकेश तिवारी, मंदीप तिवारी, अजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।