इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट पर सुरक्षित निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस में पहुंचकर फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का अवलोकन किया। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेल बेंगलुरु के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी की एफएलसी की जा रही है। डीएम ने बेल के इंजीनियरों से पूरी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट की कार्यविधि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशों के क्रम में एफएलसी कार्य किया जा रहा है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को एफएलसी के संबन्ध में जानकारी दी जा चुकी हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस कार्य को संपादित किया जा रहा है। इसके तहत ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों की चेकिंग की जा रही है। यदि किसी मशीन में कोई समस्या मिल रही है तो उसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा ठीक किया जा रहा है। ईवीएम का रखरखाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के संबन्ध में भी निर्देश दिए गए हैं। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को इस कक्ष में प्रवेश न दिया जाए, इसके लिएशिफ्टवार सुरक्षा कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."