Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पानी का ऐसा भयंकर रूप….. देखकर दिल दहल जाए….खबर आपको बताएगी मौसम का हाल आपके इलाके में 

10 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है। कुछ देर तक बारिश की गति धीमी होने के बाद फिर से इसकी गति तेज हो गई है। इस कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या विकट होती रही है। जिला प्रशासन की ओर से रोड पर जमा हो रहे पानी की स्थिति को देखते ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया गया है। कई सड़कों पर ट्रैफिक रोका गया है। वहीं, कई स्थानों पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। लोहिया पथ से विभूतिखंड की तरफ आने वाली सड़क पर बने विभूतिखंड फ्लाईओवर पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। प्रशासन की ओर से भारी बारिश को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की गई है। लोगों को बेवजह खुले में घूमने से मना किया गया है।

विभूतिखंड फ्लाईओवर के नीचे पानी का स्तर बढ़ने के बाद ट्रैफिक पर रोक लगाई गई है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी से अधिक भारी बारिश के असर और अलर्ट को देखते हुए समीक्षा बैठक की है। इसमें अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और लोगों की सहायता के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सुबह में जलजमाव प्रभावित इलाकों का जायजा लेकर प्रशासन, एलडीए और नगर निगम की टीम को तेजी से पानी निकालने की व्यवस्था पर काम करने का आदेश दिया। इसके बाद वे दोपहर में एक बार फिर सड़कों पर निकलीं। सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में अधिकारियों को सक्रियता बढ़ाए रखने के निर्देश पर मंडलायुक्त ने अंबेडकर पार्क के पास धंसी सड़क का जायजा लेने आईं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकार की स्थिति से निपटने के निर्देश जारी किया गया। लोगों को ऐसी स्थिति में परेशानी से वैकल्पिक इंतजाम तैयार रखने के निर्देश उन्होंने दिए।

लखनऊ में धंसी हुई सड़क का जायजा लेने पहुंची मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

मौसम विभाग का आया नया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से नया अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर 1:30 बजे के अलर्ट में यूपी के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अगले 3 घंटों में बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, श्रावस्ती, सीतापुर और उन्नाव में तेज आंधी और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रभावित इलाकों में बिजली गिर सकती है। इन जिलों के लोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

यूपी में शुरू हुई भारी बारिश को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ एक्टिव हुए हैं। उन्होंने सभी प्रभावित जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को सरकारी राहत का लाभ दिया जाए। प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सीएम ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक इंतजामों को दुरुस्त रखेन का आदेश दिया है। सभी डीएम को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर बारिश की स्थिति की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

अंबेडकर पार्क के सामने धंसी सड़क

लखनऊ में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण अंबेडकर पार्क के सामने रोड धंस गई है। इस कारण इस तरफ यातायात प्रभावित हुआ है।

अंबेडकर पार्क के भीतर भी बारिश के कारण रोड धंसने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम और एलडीए की टीम जेसीबी के साथ अंबेडकर पार्क पहुंची है। वहां पर घंसी हुई रोड को ठीक करने का कार्य शुरू कराया गया है। अंबेडकर पार्क के सामने घंसी रोड के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटी हुई है। सड़क निर्माण के कार्य में भारी बारिश के कारण बाधा आ रही है।

कठौता झील की दीवार खंगली

कठौता झील के पास की दीवार भी खंगल गई है। इस कारण नाले और सीवर का पानी झील में जा रहा है। गोमतीनगर के कठौता झील से लखनऊ के वीआईपी इलाकों में पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में पानी में दूषित होने का खतरा जताया जा रहा है। इस डैमेज को दुरुस्त करने के लिए लोगों की ओर से नगर निगम और एलडीए में शिकायत दर्ज कराई गई है।

लखनऊ में 95 मिलीमीटर बारिश

यूपी में भारी बारिश का असर देखा जा रहा है। देर रात से शुरू हुई बारिश ने लखनऊ के लोगों की मुसीबत को बढ़ाया हुआ है। हालांकि, प्रदेश में मुरादाबाद में भारी बारिश हो रही है। मुरादाबाद में सुबह तक 157 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, लखनऊ में भी पांच से छह घंटे के भीतर 95 मिलीमीटर बारिश होने की बात मौसम विभाग की ओर से की गई है। बाराबंकी भी भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़