ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
सुविधा न मिलने पर लोगों के दिमाग में अगर किसी चीज का ख्याल सबसे पहले आता है, तो वो है जुगाड़। ऐसे में लोग एक बढ़कर एक नायाब तरीके ढूंढ निकालते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ वाले कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग कुछ इस तरह से जुगाड़ कर देते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मजे लूट रहे हैं। वीडियो को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इसे ऐसे तरीके से तैयार किया गया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।
इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर (@dskaswa) नाम से पोस्ट किया गया है। इस क्लिप को देखने से लग रहा है कि ये वीडियो किसी गांव का है, जहां चारों तरफ खटिया लगाकर लोग आराम करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग वहां बैठकर आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए जिस तरह का जुगाड़ इन लोगों ने किया है, वो बेहद दिलचस्प है।
इन लोगों ने लकड़ी, गधे और चादर की मदद से ऐसा जुगाड़ बनाया है, जिसे देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। लकड़ी के इस अजीब जुगाड़ में दो लंबे डंडों के दोनों तरफ चादर टांगी गई हैं, इसके नीचे एक गधे को ड्यूटी पर लगाया गया है। गधा घूम रहा है तो लकड़ी के ये डंडे भी घूम रहे हैं, जिससे खटिया पर बैठे लोगों को हवा मिल रही है।
#RenewableEnergy @ParveenKaswan Guess the country?#environment #GlobalWarming pic.twitter.com/jkiZ4IRLkm
— Devendra Singh Kaswa 🇮🇳 (@dskaswa) September 5, 2023
5 सितंबर को शेयर किए गए क्लिप को खबर लिखे जाने तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, हाजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इसके अलावा यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
एक ने लिखा- बीच वाला जनता है, बाकी लोग नेता और अधिकारी। दूसरे ने कहा- राजस्थान में सदियों से ऐसा किया जाता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- पड़ोसी। ये वीडियो देखकर आपके मन में क्या ख्याल आया?
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."