Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘सरकार की अच्छी नीतियों को जनता तक नहीं पहुंचा पाया तो ‘हारा’ बीजेपी का ‘दारा’

12 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। उपचुनाव में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दी है। इसी के साथ दारा सिंह चौहान ने हार स्वीकार करते हुए नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह और घोसी की जनता को बधाई दी।

लोकल चुनाव था इंडिया वर्सेस एनडीए का चुनाव नहीं- दारा

दारा सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग इस चुनाव को दूसरा रूप दे रहे हैं, यह चुनाव एनडीए वर्सेज इंडिया नहीं है यह लोकल चुनाव है।एनडीए की सरकार केंद्र में चल रही है और 2024 के लिए इंडिया का अधूरा गठन है। यह लोकल चुनाव था आज भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास रखती है।

2024 में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता सपने को साकार करेगी। हम लोग की कुछ कमियां रह गई होगी कि मोदी योगी के नीति को लोगों तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पाया। आने वाले समय में कमीयों को दूर कर मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने वक्त की कमी को हार की बड़ी वजह बताई उन्होंने कहा कि एक तो वक्त की कमी थी दूसरी सरकार की अच्छी नीतियों को हम जनता तक नहीं पहुंचा पाए। 42856 मतों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को हराया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़