Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीकृष्ण जन्मष्टमी की मस्ती में झूमे नाचे गाए ‘ॐ फिटनेस योग साधक’

30 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, गोरखपुर के विंध्यवासिनी पार्क व अम्बेडकर पार्क में ॐ फिटनेस योग संस्थान के सभी योग साधकों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया गया। सभी योग साधक मस्ती में झूमे नाचे गाये तथा योग का सन्देश मिलकर दिये।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति जी ने सभी योग साधको को जन्मष्टमी की बधाई देते हुये बताये कि योग के साथ हमे अपने धर्म संस्कृति और अध्यात्म का उत्थान कर भारत देश को और सशक्त बनाना है।

जन्मष्टमी पर सभी साधकों ने विभिन्न राधा कृष्ण की छवि के रूप में प्रतिभाग लिए और मनमोहक दृश्यों को प्रस्तुत कर सभी को हर्षाये।

योग सत्र दौरान तरुणा चेतनानी, स्वाति, आलोक गुप्ता, पूनम गुप्ता, मंजू कुशवाहा, उमा त्रिपाठी, शोभा पांडेय, कंचन साही, सुमन, किरण अग्रवाल, दीपा गोयल , रीना यादव, मनीष यादव, मुकेश साहनी, वर्षा , संजू, सुनीता, गीता, डॉ सुषमा ,लुसी मौर्या, सोनू मौर्या, दिव्या, इत्यादि साधकों ने प्रतिभाग किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़