Explore

Search

November 1, 2024 10:05 pm

शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों के साथ किया वृक्षारोपण

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, सलेमपुर। कोचिंग के डायरेक्टर मधुसूदन त्रिवेदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके बारे में बताया।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा पर भी ध्यान दिया। बच्चों एवं अध्यापकों ने एक-एक पौधा लगाकर और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेकर मनाया शिक्षक दिवस l

सर्वेश द्विवेदी ने बताया कि वृक्ष हमें प्राणवायु देते है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगावे।

दिग्विज मिश्रा ने बताया की पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक हैं, इनके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। पर्यावरण संतुलन के लिए इनका होना बेहद अनिवार्य है।

अमरेंद्र मौर्या ने कहा की पेड़ न केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी सुंदर बनाते हैं, तपती धूप में यह मनुष्य को छाया प्रदान कर उसे गर्मियों से बचाने में मदद करते हैं।

कोचिंग के प्रगतिशील सचिव राजू भारती ने भी वृक्षारोपण किया एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए बच्चों को शिक्षा दी एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया l
उन्होंने बताया कि पहले प्राण बचायें फिर मनाएं कोई भी दिवस l

वृक्षारोपण के अंत में बच्चों में खुशबू गुप्ता, पायल कुशवाहा, अंकुश कुशवाहा, प्रवीण त्रिवेदी, आकांक्षा त्रिवेदी, अनामिका मिश्रा, रानी गुप्ता, अदिति गुप्ता, आदित्य शर्मा, धीरज प्रजापति आदि ने अध्यापकों से केक कटवाया एवं सभी बच्चों ने अपने-अपने अध्यापकों को गिफ्ट दिया तत्पश्चात सभी लोग अपने-अपने घर को प्रस्थान किए l

श्रीकांत कुशवाहा, नमस्ते पांडे, डॉक्टर ए के द्विवेदी, निलेश यादव, डॉक्टर कर्मवीर चौहान, आदि ने इसकी बहुत सराहना की l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."