मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। जिला के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पंचायत के घोड़दाग गांव में फिर हुआ एक मजदूर का बेटा हुआ पलायन का शिकार जो मजदूरी करने के लिए घर से महाराष्ट्र गया था। ठाणे के कसारा मे काम कर रहा था। काम करते वक्त शरीर में पलेटा गिरने से उसकी मौत हो गई।
बताते चलें कि बच्चू राम का बड़ा बेटा रजनीश कुमार जिसकी उम्र 21 वर्ष बताया जाता है गांव के ही ठेकेदार भरदुल यादव मे 6 माह पूर्व काम करने के लिए गया था। बताया जाता है कि दिनांक 2/09/2023 के समय 11:00 बजे के लगभग काम करते वक्त शरीर पर पलेटा गिरने से रजनीश कुमार घायल हो गया। आनन फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
उसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को पैतृक गांव लाया गया जहां ग्रामीणों के सहयोग से उसका दाह संस्कार किया गया। मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रजनीश कुमार चार भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे रजनीश कुमार पूरे परिवार में एक अकेला कमाऊ सदस्य था।
घर में ही नहीं पूरा गांव में मातम छाया हुआ है पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."