Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मदरसे के खाने में किसने मिलाई कीटनाशक ? 19 बच्चे खाकर हुए गंभीर

41 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा । जिला के कांडी प्रखण्ड अंतर्गत दिनांक 02/09/2023 दिन शनिवार को कांडी के मदरसा इस्लामिया के 19 बच्चे विषाक्त भोजन करने से गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी को रेफ़रल अस्पताल मझिआंव भेज दिया गया है। सभी की स्थिति अब ठीक ठाक है।

मदरसा के जितने भी मौलवी थे सभी साथ में गए हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर का खाना खाकर लोग बीमार हो गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार जहां पर खाना बना था वहीं पर एक चूहा मारने वाला दवा का पैकेट मिला है। खाना बनाने के बाद लोग नमाज पढ़ने के लिए बगल के मस्जिद में गए हुए थे। इसी दौरान किसी ने दाल में चूहा मारने की दवा मिला दिया था।

घटना शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे की है। बीमार बच्चों में परवेज आलम शहनवाज आलम असीम अंसारी मोहम्मद रजा इरफान खान गुलाम गौस सहित कूल 19 बच्चे बीमार हैं।

घटना की सूचना अभिभावकों को मिली। सभी मदरसा की ओर दौड़ पड़े। पंचायत मुखिया विजय राम घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा। घायलों को ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस नही मिला।

अब सवाल उठता है कि आखिर बच्चों के खाना में जहर कौन मिलाया? इस विषय मे एसआई स्वामी रंजन ओझा ने बताया कि अब यह जांच का विषय है कि खाना में जहर मिला हुआ था या नही? सबका इलाज रेफरल अस्पताल मझिआंव में किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं। घटना के बाद मदरसा में सन्नाटा पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हम बताते चलें कि सभी बच्चे करीब 8:00 रात को सुरक्षित अपने मदरसा में वापस सकुशल पहुंच गए किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है लेकिन अब जांच का विषय है आखिर चूहा मारने कि दवा कहा से आया? जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ऐसा कौन किया है?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़