Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 5:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधुत कटौती से परेशान किसान, पानी के अभाव में सूखती धान की फसलें 

14 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

उरई – जनपद जालौन के विकासविधुत कटौती से परेशान किसान, पानी के अभाव में सूखती धान की फसलें  खण्ड कदौरा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक किसानों ने उरई तहसील दिवस मे पहुंचकर जिला अधिकारी चांदनी सिंह को जानकारी देकर बताया की विधुत विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम मवई, करमचंदपुर मे सैकड़ो बीघा धान की फसल पानी न मिलने से सूख गई।

किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा दिन भर मे एक घंटे भी बिजली सही नही मिल रही जिससे किसान अपने खेतो मे धान की फसल मे ट्यूब बैल से सिंचाई कर सके।

कदौरा विकास खण्ड मे एक दिन मे एक घंटा बिजली दी जा रहीं। उसमे भी डिम फेस आता है जिसकी वजह से किसान बॉरिंग भी नही चला सकता और दिन भर विधुत कटौती की जा रही। यह विधुत कटौती की समस्या पंद्रह बीस दिन से चल रहीं जिसकी बजह से किसानो के खेत में खड़ी धान की फसल सूख कर चौपट हो गई जिसकी शिक़ायत कई बार जे ई व एक्सियन से की गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने एक नहीं सुनी। जिसके चलते किसानो मे आक्रोष पनप रहा जिससे किसान धरना देने को मजबूर होंगे । जिसकी शिक़ायत आज जिला अधिकारी चांदनी सिंह से की ।

जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा । अगर हम किसानो की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सब किसान धरना देने को मजबूर होंगे और कल तक सुनवाई नहीं की जाती तो हम किसान जाम लगाकर अनशन करने पर मजबूर होंगे।

किसान अजय तिवारी विनय कुमार करमचंद पुर, राम कुमार गुलाब सिंह, आकाश, अरविंद सिंह, कपिल तिवारी मवई, मनोज, रमाकांत तिवारी, जितेंद्र कुमार, भारत सिंह, जी एस यादव, भारत सिंह, संजीव तिवारी, प्रदीप, नीलू त्रिवेदी, रवि दुबेदी, पारस दुबेदी, लखन, महेश सहित दर्जन भर किसान मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़