इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, नमस्कार फाउंडेशन द्वारा सार्थक रविवार कार्यक्रम के निमित्त आज रोबोटिक्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आइआइटीएन व रियल रोबोटिक्स के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) ओशो आनंद मणि तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में स्टेम एजुकेशन सिस्टम यानि सांइस, टेक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग और मैथ यह चार क्षेत्र जो कि नवाचार, प्राब्लम साल्विंग और क्रिटिकल थिंकिंग पर महत्व देता है।
इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को रोबोटिक्स जैसे रोजगारपरक शिक्षा से ना सिर्फ लाभांवित किया जा सकता है बल्कि भारत को आने वालें दिनों में रोबोटिक्स क्षेत्र में अग्रणी भी बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष मिश्र ने बताया कि मौजूदा समय में बहुत से ऐसे खतरनाक काम हैं जिसे व्यक्ति द्वारा किए जाने पर जनहानि की संभावनाएं बनी रहती है वहां रोबोट बहुत ही उपयोगी हो सकता है। साथ ही साथ रक्षा, कृषि और लाजिस्टिक आदि क्षेत्रों में भी रोबोटिक्स कारगर साबित होगा।
भविष्य में नमस्कार फाउंडेशन इस तरह के आयोजनों के माध्यम से युवाओं को रोबोटिक्स का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मदद करेगा।
कार्यक्रम का संचालन अंकित त्रिपाठी ने और आभार ज्ञापन अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने किया। इस दौरान सोनाली सिंह, आदित्य तिवारी, हार्दिक पांडेय, पूजा सिंह, रितुल पांडेय, रिद्धि पांडेय, रितीका पांडेय, काजल शाह आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."