राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
कोंच, हापुड़ में वकीलों को पुलिस द्वारा दौड़ा- दौड़ाकर पीटने का मामला अब गरमा गया है। इसका आक्रोश आज जालौन में भी देखने का मिला है।
जनपद के कोंच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह निरंजन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर उपजिलाधिकारी कोंच को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उन्होंने उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर हुई मारपीट और लाठीचार्ज पर नाराजगी जताई।
कोंच बार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया, हम सब वकील हापुड़ जिले में पुलिस की वकीलों पर की गई बर्बरता का विरोध करते है, जिससे आहत होकर आज हम सब न्यायिक कार्य ठप कर हड़ताल पर है। मुख्यमंत्री जी से मांग करते है कि पीड़ित हापुड़ के वकीलों मदद की जाए। दोषी पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों पर जांचकर कार्यवाही हो और उन पीड़ित वकीलों के सम्मान को वापस दिलाया जाए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."